उत्तर प्रदेश

मौलाना रज़वी का तेजस्वी यादव पर आरोप: “बिहार में मुस्लिमों को नजरअंदाज कर रहे हैं”

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने आरोप लगाया है कि वे बिहार में मुस्लिम नेताओं और कैडर को नजरअंदाज कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि जो काम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुस्लिम नेताओं को लेकर किया, वही काम तेजस्वी यादव बिहार में कर रहे हैं।

मुस्लिम वोटरों को नहीं दे रहे प्राथमिकता

मौलाना रज़वी ने कहा कि बिहार में चुनाव की तैयारी तेज हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सहरसा से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की, तो रैली में कोई मुस्लिम चेहरा नहीं दिखा। इसके बाद एक महीने तक पूरे बिहार में दौरा किया गया, लेकिन मंच पर या गाड़ी में कोई मुस्लिम नेता मौजूद नहीं था।

तेजस्वी यादव मुस्लिम कैडर को खत्म कर रहे हैं

मौलाना ने दावा किया कि बिहार में तेजस्वी यादव मुस्लिम कैडर को खत्म कर रहे हैं और उन्हें उभरने नहीं दे रहे। उन्होंने कहा,

“तेजस्वी यादव ढाई फीसदी वोट के लिए मुकेश सहनी जैसे नेताओं को अपने साथ लेकर चलते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखते हैं, लेकिन अब तक किसी मुस्लिम नेता को अपने बगल में नहीं बैठाया। उन्हें 25 फीसदी मुस्लिम वोट की फिक्र नहीं है।”

बिहार में कुल आबादी का 25 फीसदी हिस्सा मुस्लिम समुदाय का है।

अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव में समानता

मौलाना रज़वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने मुस्लिम नेताओं को नजरअंदाज किया, वही स्थिति बिहार में तेजस्वी यादव पर लागू हो रही है। उनका दावा है कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि बिहार में मुस्लिम कैडर पूरी तरह खत्म हो जाए, इसलिए मंच और रैलियों में मुस्लिम चेहरों को नहीं रखा जा रहा।

चुनाव की तैयारियां

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं

Related Articles

Back to top button