बांके बिहारी मंदिर में प्रशासनिक और वित्तीय पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नई व्यवस्थाएं लागू

वृंदावन: ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर की हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की सातवीं बैठक बुधवार की देर शाम लक्ष्मण शहीद सभागार में आयोजित हुई। कमेटी के अध्यक्ष और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश अशोक कुमार ने मंदिर प्रशासन को आदेश दिए कि अब रोजाना के आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा रखा जाएगा और उसकी पूरी रिपोर्ट कमेटी को सौंपनी होगी।
अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि मंदिर की प्रशासनिक और वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा और आस्था को प्राथमिकता देते हुए सभी निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने मंदिर में अव्यवस्थाओं को रोकने और सभी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें मंदिर परिसर में रेलिंग, तहखाना खोलना, संरचनात्मक दृढ़ता, अर्द्धनिर्मित स्थल में अनियमितताओं की जांच, गोलक खोलने की प्रक्रिया, हलवाई चयन, व्यय भुगतान प्रणाली, वास्तुकार की नियुक्ति और लाइव स्ट्रीमिंग शामिल हैं।
कमेटी ने निर्देश दिए कि मंदिर की दैनिक आय और व्यय का हिसाब-किताब नियमित रूप से रखा जाएगा, और महीने में उसकी समीक्षा के लिए ऑडिट भी किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि कमेटी द्वारा जारी सभी आदेशों का पालन अनिवार्य होगा, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के ठाकुरजी के दर्शन कर सकें।
