देश-विदेश
जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमला फिर से हो सकता है, खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया

अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कोई नहीं भूला। भारतीय सेना ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकियों को नष्ट किया था। हालांकि, खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकी अब फिर से कश्मीर में ऐसे हमलों की योजना बना रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और अलर्ट मोड में हैं।
खुफिया रिपोर्ट में गंभीर जानकारी
- सितंबर के बाद कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ और ड्रोन निगरानी बढ़ी है।
- सीमा पार से आतंकियों को रसद और हथियार सप्लाई की गई।
- लश्कर और जैश की कई यूनिट्स LOC के रास्ते जम्मू-कश्मीर में दाखिल हुई हैं।
- पाकिस्तान की ISI और SSG इन आतंकियों को सहयोग प्रदान कर रही है।
आतंकवादी शमशेर और ड्रोन गतिविधि
- लश्कर की शमशेर यूनिट ड्रोन से हवाई निगरानी कर रही है।
- इस गतिविधि से संभावित फिदायीन हमले और हथियार गिराने के संकेत मिले हैं।
- पाकिस्तान की Border Action Team (BAT) में पूर्व SSG सैनिक और आतंकवादी शामिल हैं।
- BAT की तैनाती का उद्देश्य सीमा पार हमलों की योजना बनाना बताया जा रहा है।
अक्टूबर में हुई हाईलेवल बैठक
- अक्टूबर 2025 में POK में जमात-ए-इस्लामी, हिज़्बुल मुजाहिदीन और ISI के अधिकारी मिले।
- बैठक में स्लीपर सेल को सक्रिय करने, ऑपरेशन सिंदूर में हुए नुकसान का बदला लेने और पूर्व कमांडरों को फंड मुहैया कराने की योजनाएं बनाई गईं।
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह सबसे बड़ी आतंकवादी गतिविधि मानी जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट
- भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय और सतर्क हैं।
- सीमा क्षेत्रों में पैट्रोलिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है।
- नागरिकों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई है।

