देश-विदेश

मदीना बस हादसा: भारतीयों की मौत पर भारत स्थित ईरान दूतावास ने जताया दुख

सऊदी अरब के मदीना में सोमवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में 45 लोगों की मौत के बाद भारत में मौजूद ईरान के दूतावास ने गहरा शोक व्यक्त किया है। दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस दुर्घटना में भारतीयों की मौत से अत्यंत व्यथित है।

दूतावास ने लिखा, “नई दिल्ली में मौजूद ईरानी दूतावास मदीना में भारतीयों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता है। भारत की सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता है। हम ईश्वर से मृतकों की शांति और उनके परिवारजनों के लिए धैर्य और शक्ति की प्रार्थना करते हैं।”

हादसे में 45 की मौत, अभी स्पष्ट नहीं कितने भारतीय

हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने बीबीसी न्यूज़ तेलुगु से पुष्टि की कि हादसे में 45 लोगों की जान गई है। हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि मृतकों में कितने भारतीय शामिल हैं।
तेलंगाना सीएमओ ने पहले बताया था कि बस में हैदराबाद के कई लोग सवार थे, जो उमरा (इस्लामी धार्मिक यात्रा) के लिए गए हुए थे।

भारत के नेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा,
“सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुए हादसे से मैं बेहद दुखी हूं। रियाद में भारतीय दूतावास और जेद्दाह में कांसुलेट जनरल इस हादसे से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता दे रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button