देश-विदेश

बिहार: नवादा में मॉब लिंचिंग की भयावह घटना, मोहम्मद अतहर हुसैन की मौत पर परिजन न्याय की मांग

नवादा। बिहार के नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में मोहम्मद अतहर हुसैन की शुक्रवार देर रात बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पत्नी शबनम प्रवीण ने कहा कि उनके पति को सिर्फ धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया, और उन्हें बेरहमी से पीटा गया।

घटना की रूपरेखा

  • 5 दिसंबर की रात अतहर हुसैन डुमरी गांव से लौट रहे थे।
  • भट्टा गांव के पास 6-7 नशे में युवकों ने उन्हें रोका और उनके नाम व धर्म की जानकारी ली।
  • मोहम्मद अतहर हुसैन को साइकिल से उतारकर पैसों की डिमांड और फिर बेरहमी से प्रताड़ित किया गया
  • उनके हाथ-पैर बांधकर कमरे में घसीटा गया, पैंट खोलकर धर्म की जांच की गई, और शरीर पर पेट्रोल डालने, गर्म लोहे की रॉड, करंट और अन्य अमानवीय यातनाएं दी गईं।

परिजनों का आरोप

  • शबनम प्रवीण ने बताया कि उनके पति को जानबूझकर अपराधी दिखाने की कोशिश की गई
  • अतहर ने 7 दिसंबर को नवादा सदर अस्पताल में पत्रकार को कांपती आवाज में पूरी आपबीती सुनाई थी।
  • उनके छोटे भाई मोहम्मद चांद ने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ धर्म देखकर कार्रवाई होती है, और क्या मुसलमानों को बिहार में जीने का अधिकार नहीं है।

कानूनी कार्रवाई

  • रोह थाना प्रभारी रंजन कुमार के अनुसार चार आरोपी सोनू कुमार, रंजन कुमार, सचिन कुमार और श्री कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
  • अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
  • परिजन इस कार्रवाई को नाकाफी मान रहे हैं और सरकार व प्रशासन से सख्त न्याय की मांग कर रहे हैं।

मामला क्यों गंभीर

यह घटना नवादा में मॉब लिंचिंग और धार्मिक आधार पर हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। शबनम प्रवीण और उनके बच्चों का कहना है कि उन्हें सिर्फ धर्म की वजह से परिवार के साथ अमानवीय यातना और मृत्यु का सामना करना पड़ा, और अब उन्हें न्याय की अपेक्षा है।

Related Articles

Back to top button