अमेठी में घने कोहरे ने ली दो जानें, लखनऊ–वाराणसी हाईवे पर बड़ी सड़क दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में घने कोहरे की वजह से लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यह हादसा मंगलम डिग्री कॉलेज के पास, ओवरब्रिज से पहले हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत और 16 लोग घायल हुए।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, रात लगभग दो बजे लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रहा एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे पीछे से एक के बाद एक चार ट्रक टकरा गए। इसी दौरान हरदोई रोडवेज की जनरथ बस भी अचानक ब्रेक लगाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई। एक कार ने भी पीछे से टक्कर मार दी।
प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि घने कोहरे के कारण ड्राइवरों को सड़क ठीक से दिखाई नहीं दे रही थी, जिसकी वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए।
राहत और बचाव कार्य
- मौके पर पुलिस ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
- सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
- घायलों में से 14 की हालत स्थिर है, जबकि दो को गंभीर चोटों के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया।
मृतकों और घायल की जानकारी
- मृतकों में से एक की पहचान मोहम्मद शमशाद (अमेठी निवासी) के रूप में हुई।
- दोनों मृतक ट्रक चालक बताए जा रहे हैं।
- गंभीर रूप से घायल दो खलासी हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद सभी उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात सुचारू किया गया। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और परिजनों को सूचना दे दी गई।
हाईवे पर सावधानी जरूरी
घने कोहरे और रात के समय हाईवे पर ड्राइविंग को लेकर पुलिस ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।



