उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें नमन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लोकभवन लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय और राजा बिजली पासी को भी याद किया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
- मुख्यमंत्री ने अटल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को विकास के नए विजन के साथ आगे बढ़ाया।
- अटल जन्मशताब्दी महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों में उनके भाषण, कविताएँ और लेख को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
- योगी ने बताया कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण लखनऊ में किया गया है, जिसमें अटल जी, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं और डिजिटल म्यूजियम शामिल हैं।
अन्य शिखर हस्तियों को नमन
- पं. मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित उनके योगदान के लिए याद किया गया।
- लखनऊ के योद्धा बिजली पासी को भी नमन किया गया, जिनका किलों के पुनरुद्धार का कार्य सरकार कर रही है।
क्रिसमस की शुभकामनाएं
सीएम योगी ने क्रिसमस की बधाई दी और कहा कि प्रदेश में शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से यह त्योहार मनाने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में शामिल लोग
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल और विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल भी मौजूद रहे।

