रूस से तेल खरीद पर ट्रंप के बयान से सियासत गरम, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद भारतीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या भारत की विदेश नीति अब अमेरिका तय कर रहा है।
क्या ट्रंप को खुश करने के लिए भारत ने रूस से तेल खरीद घटाई?
सुप्रिया श्रीनेत ने ट्रंप के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि “भारत ने रूस से तेल खरीदना कम किया क्योंकि मोदी मुझे खुश करना चाहते थे।” श्रीनेत ने पूछा कि क्या भारत जैसे संप्रभु देश के फैसले किसी विदेशी नेता को खुश करने के लिए लिए जा रहे हैं।
मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि ट्रंप कभी सीजफायर कराने की बात करते हैं, कभी रूस से तेल खरीदने पर रोक लगाने की धमकी देते हैं और कभी टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी देते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर चुप क्यों हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की कमजोरी का खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है।
ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीद कम नहीं की तो अमेरिका भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ा सकता है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता फिलहाल बेनतीजा बनी हुई है। इससे पहले अमेरिका भारत पर इंपोर्ट टैरिफ 50% तक बढ़ा चुका है।
भारतीय बाजार पर दिखा असर
ट्रंप के बयान का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला।
- NIFTY IT इंडेक्स करीब 2.5% गिरा
- निवेशकों में अमेरिका-भारत व्यापार समझौते में देरी को लेकर चिंता बढ़ी
हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल के महीनों में भारत की रूस से तेल खरीद में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है, जिससे ट्रंप के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
राजनीतिक घमासान तेज
इस मुद्दे पर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार से जवाब मांग रही है, जबकि सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।



