देश-विदेश

बांग्लादेश की स्थिति पर सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बयान, बोले– सरकार की…

बांग्लादेश में मौजूदा हालात को लेकर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि बांग्लादेश में किस तरह की सरकार है। अगर वहां अंतरिम सरकार है, तो यह देखना होगा कि उसके फैसले लंबे समय के लिए हैं या सिर्फ कुछ महीनों के लिए

सेना प्रमुख ने कहा कि इसके बाद ही यह तय किया जा सकता है कि भारत को तुरंत किसी प्रतिक्रिया की जरूरत है या नहीं।

बांग्लादेशी सेना से नियमित संपर्क में भारत

जनरल द्विवेदी ने बताया कि तीनों भारतीय सेनाओं के कम्युनिकेशन चैनल पूरी तरह खुले हुए हैं
उन्होंने कहा,“मैं खुद वहां के सेना प्रमुख के साथ नियमित संपर्क में हूं। इसके अलावा दूसरे चैनलों के जरिए भी लगातार बातचीत हो रही है।”

उन्होंने जानकारी दी कि भारत की ओर से एक डेलीगेशन बांग्लादेश भेजा गया, जिसने जमीनी स्तर पर अधिकारियों से मुलाकात की। वहीं नौसेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख भी अपने-अपने स्तर पर संपर्क में हैं।


गलतफहमी से बचना है मकसद

सेना प्रमुख ने कहा कि इन संपर्कों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई गलतफहमी या गलत कम्युनिकेशन न हो
उन्होंने भरोसा दिलाया कि फिलहाल तीनों सेनाओं की ओर से जो भी कदम उठाए जा रहे हैं, वे किसी भी तरह से भारत के खिलाफ नहीं हैं


सैन्य तैयारी और क्षमता विकास जारी

जनरल द्विवेदी ने कहा कि क्षमता विकास एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। भारत भी ऐसा कर रहा है और दूसरे देश भी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना बांग्लादेश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और पूरी तरह सतर्क है।


भारत-बांग्लादेश सैन्य संबंध पहले जैसे

सेना प्रमुख ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सैन्य संबंध पहले जैसे ही मजबूत हैं
उन्होंने बताया कि भारतीय अधिकारी बांग्लादेश के सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में जा रहे हैं और बांग्लादेशी अधिकारी भारत में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button