देश-विदेश

ग्रीनलैंड को लेकर डेनमार्क पर ट्रंप का कड़ा हमला, इस बयान से बढ़ा तनाव

अमेरिका-यूरोप तनाव समाचार: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर डेनमार्क पर सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप के इस बयान ने ग्रीनलैंड मुद्दे पर अमेरिका और यूरोप के बीच बढ़ते तनाव को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

NATO और रूसी खतरे को लेकर ट्रंप का बयान

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा,

“NATO पिछले 20 वर्षों से डेनमार्क से कहता आ रहा है कि ग्रीनलैंड से रूसी खतरे को दूर करना होगा। दुर्भाग्यवश, डेनमार्क इस दिशा में कुछ भी नहीं कर सका। अब समय आ गया है और यह किया जाएगा।”

व्हाइट हाउस ने भी ट्रंप के इस बयान को आधिकारिक तौर पर साझा किया है, जिससे यह स्पष्ट है कि अमेरिका इस मुद्दे को अब रणनीतिक प्राथमिकता के रूप में देख रहा है।

ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप काफी समय से ग्रीनलैंड पर अमेरिका की पकड़ मजबूत करने की बात करते रहे हैं। इससे पहले वह ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा भी जता चुके हैं। अब ट्रंप ने इस मुद्दे पर अपने ही NATO सहयोगी देशों पर आर्थिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

ट्रंप ने साफ चेतावनी दी है कि अगर डेनमार्क और उसके सहयोगी देश ग्रीनलैंड को लेकर बातचीत के लिए तैयार नहीं होते, तो उन्हें इसकी आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी

यूरोपीय देशों पर टैरिफ का ऐलान

राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2026 से
डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और फिनलैंड से अमेरिका आने वाले सामान पर 10% टैरिफ लगाया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 1 जून 2026 तक कोई समझौता नहीं हुआ, तो यह टैरिफ बढ़ाकर 25% कर दिया जाएगा। इस फैसले को यूरोप पर दबाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button