Uncategorized

मोदी की ट्रंप से बातचीत पर सपा का हमला, प्रवक्ता बोले – “बहुत देर कर दी हुज़ूर आते-आते”

लखनऊ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई फोन पर बातचीत को लेकर सियासी बयानबाजी तेज़ हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है और अपने बयानों में शायरी के जरिए तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत।”

दरअसल, बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट की फोन वार्ता हुई, जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि भारत किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता और पाकिस्तान की हर गोली का जवाब गोली से देगा। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार की मंशा और उसकी चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

“बहुत देर कर दी हुज़ूर आते-आते” – मनोज यादव

मनोज यादव ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप पहले ही 13 बार सार्वजनिक मंचों पर यह कह चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उनकी मध्यस्थता की वजह से हुआ। लेकिन इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने इतने समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा –
“बहुत देर कर दी हुज़ूर आते-आते”, और सवाल उठाया कि क्या यह बयान भी किसी के कहने पर दिया गया है?

यादव ने तंज कसते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” का हवाला देकर सरकार दिखाना चाहती है कि वह सख्त कदम उठा रही है, लेकिन जब ट्रंप बार-बार भारत की संप्रभुता पर टिप्पणी कर रहे थे, तब चुप्पी क्यों थी?

“नेशन फर्स्ट नहीं, आपके लिए व्यापार फर्स्ट है” – सपा प्रवक्ता का आरोप

मनोज यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान को जवाब न देकर भारत की कूटनीति कमजोर दिखाई दी है। उन्होंने कहा,
“अगर आप वाकई इतने सख्त हैं तो ट्रंप को उसी वक़्त जवाब देना चाहिए था। लेकिन शायद आपकी भी कुछ मजबूरियां रही होंगी।”

यादव ने फिल्मी अंदाज़ में कटाक्ष करते हुए कहा –
“यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो मजबूरियां रही होंगी।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए “नेशन फर्स्ट” नहीं बल्कि “बिज़नेस फर्स्ट” मायने रखता है और उनके मित्र इस देश को एक व्यापारिक उपनिवेश में बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

“ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए था”

सपा प्रवक्ता ने कहा कि जब ट्रंप ने यह कहा था कि उनकी वजह से भारत-पाक युद्ध नहीं हुआ, तो उस वक्त केंद्र सरकार को इस दावे का खंडन करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह देश की संप्रभुता का सवाल है, और मोदी सरकार ने देर से प्रतिक्रिया देकर खुद को कमजोर दिखाया है।

Related Articles

Back to top button