राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा सबूत मिला, इंदौर के नाले से बरामद हुआ सोनम का लैपटॉप

राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी अब धीरे-धीरे सुलझती दिख रही है। पुलिस को इस केस में आज एक अहम सबूत हाथ लगा है। आरोपी सोनम रघुवंशी का लैपटॉप आखिरकार इंदौर के ओल्ड पलासिया क्षेत्र के नाले से बरामद कर लिया गया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी इसी जगह से मिली है।
दो दिन से चल रही थी लैपटॉप की तलाश
बीते दो दिनों से इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सोनम के लापता लैपटॉप की तलाश में जुटी थी। गुरुवार सुबह नाले में आरोपी शिलोम जेम्स की निशानदेही पर यह लैपटॉप बरामद हुआ। शिलोम ने मौके पर पुलिस को बताया कि यही वही लैपटॉप है जिसे उसने नाले में फेंका था।
मिली पिस्टल भी, इसी से की गई थी हत्या की प्लानिंग
लैपटॉप के साथ पुलिस को एक पिस्टल भी मिली है, जिसे आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए खरीदा था। पुलिस के मुताबिक, इस पिस्टल की फॉरेंसिक जांच से यह साबित होगा कि यही हथियार वारदात में इस्तेमाल हुआ था या नहीं।
तीनों मुख्य आरोपियों का आमना-सामना
आज दोपहर करीब 2:30 बजे, क्राइम ब्रांच और शिलांग SIT ने तीन आरोपियों लोकेंद्र, शिलोम और बल्लू का आमना-सामना कराया। सभी से सघन पूछताछ की गई। हालांकि, राजा की चेन, मंगलसूत्र और 5 लाख के बैग का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
क्या है पूरा मामला?
- राजा रघुवंशी, 29 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी, की 23 मई को मेघालय के शिलांग में हत्या कर दी गई थी।
- पत्नी सोनम रघुवंशी पर अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने का आरोप है।
- मामले में अब तक 8 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिसमें सुपारी किलर और स्थानीय मददगार भी शामिल हैं।
सोनम का कबूलनामा: “हमें उसे अपनी ज़िंदगी से हटाना था”
मेघालय पुलिस को दी गई बयान में सोनम ने स्वीकार किया कि वह और राज कुशवाह प्रेम संबंध में थे और उन्होंने शादी से पहले ही हत्या की साजिश रची थी। पुलिस अधीक्षक विवेक सिम के मुताबिक सोनम ने कहा था,
“हमें किसी को अपनी जिंदगी से बाहर करना था…”
परिवार नार्को टेस्ट की मांग पर अड़ा
राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि सोनम और राज सिर्फ मोहरे हैं, असल साजिशकर्ता अभी सामने नहीं आए हैं। उन्होंने दोनों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की, जिसे पुलिस ने यह कहकर ठुकरा दिया कि सबूत पर्याप्त हैं।
जांच में नए किरदार: दोस्त अलका और साजिश की नई परतें
जांच में लोकेंद्र सिंह तोमर, शिलोम जेम्स और गार्ड बल्लू को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। इन पर सबूत नष्ट करने और आरोपी को पनाह देने का आरोप है। अब सोनम की करीबी दोस्त अलका का नाम भी सामने आया है, जिससे मामला और भी सस्पेंस से भर गया है।
मुख्य बिंदु
- सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद
- आरोपी शिलोम की निशानदेही पर पुलिस को बड़ी सफलता
- क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों का आमना-सामना कराया
- मिस्ट्री बैग और सोने के गहनों की तलाश अभी जारी
- नार्को टेस्ट पर अब भी टकराव
- जांच में सोनम की दोस्त अलका की भी एंट्री