राज्य

इस ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर करते थे ब्लैकमेल, सूरजपुर पुलिस ने गैंग का किया भंडाफोड़

ग्रेटर नोएडा | उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला साइबर-अपराध और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। सूरजपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो गे डेटिंग ऐप ‘ग्राइंडर’ के ज़रिए लोगों से दोस्ती करता था और फिर उन्हें जाल में फंसाकर ब्लैकमेल और लूटपाट करता था।

पुलिस ने इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 19,500 रुपये नकद, एक कार, दो अवैध चाकू, एक देसी तमंचा और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

डेटिंग ऐप के जरिए बनाते थे टारगेट

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह ग्राइंडर ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवाओं से संपर्क करता था। आरोपियों की पहचान विशाल (21), शिवम (19), यश (21), मोहित सिंह सोलंकी (19), अमन और सूरज के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लोगों को प्राइवेट मीटिंग के बहाने सुनसान जगह बुलाते, और फिर या तो जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो शूट करते या फिर सीधे मारपीट और धमकी देकर नकदी, मोबाइल और कीमती सामान लूट लेते थे।

UPI से जबरन पैसे ट्रांसफर कराते थे

आरोपी पीड़ितों को धमकाकर UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर भी करवाते थे। ये रकम अमन और सूरज के खातों में जाती थी, जो बदले में गिरोह को 20% कमीशन देते थे।

यह एक संगठित साइबर-ठगी और ब्लैकमेलिंग का नेटवर्क था, जो LGBTQ+ समुदाय को टारगेट कर रहा था, लेकिन इसकी चपेट में सीधे-साधे आम लोग भी आ रहे थे।

19 जून को दर्ज हुई थी शिकायत, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

इस मामले में एक पीड़ित युवक ने 19 जून को सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई, मोबाइल छीन लिया गया और उसके खाते से जबरन पैसे ट्रांसफर करवाए गए

पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल ट्रैकिंग और गुप्त सूचना के आधार पर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कर रही गिरोह की बाकी कड़ियों की जांच

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह अभी और भी वारदातों में शामिल हो सकता है। अन्य पीड़ितों से संपर्क किया जा रहा है और गिरोह के नेटवर्क, फाइनेंशियल ट्रेल और डिजिटल सबूतों की गहन जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button