राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, मलबे से दो शव बरामद

राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। यह हादसा रतनगढ़ तहसील के भाणुदा बीदावतान गांव में हुआ, जहां आसमान से जलता हुआ विमान गिरते हुए देखा गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने दो शवों के टुकड़े बरामद किए हैं, जिनके पायलट होने की आशंका है। हालांकि, वायुसेना की ओर से अभी तक उनकी पहचान की पुष्टि नहीं की गई है।
200 फीट के दायरे में बिखरा मलबा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय विमान में भारी आग लगी हुई थी, और वह चारणान मोहल्ला के पास स्थित बीड़ में आकर गिरा। टक्कर के बाद करीब 200 फीट के दायरे में विमान के टुकड़े और जलते हुए हिस्से फैल गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद सुरक्षा और राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और इलाके को सील कर दिया गया।
पायलट की पहचान अब भी अधूरी
प्लेन में सवार एक या दो पायलट थे, जिनमें से शवों के टुकड़े घटनास्थल से बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, विमान भारतीय वायुसेना का जगुआर था, लेकिन एयरफोर्स की टीम द्वारा तकनीकी पुष्टि अभी की जा रही है। IAF की जांच टीम जयपुर और रतनगढ़ से मौके पर रवाना हो चुकी है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि जगुआर फाइटर जेट्स बीते कुछ महीनों में तीन बार हादसों का शिकार हो चुके हैं।
- 2 अप्रैल 2025: गुजरात के जामनगर में एक जगुआर विमान क्रैश हुआ था। यह एक ट्विन सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट था। हादसे में एक पायलट की मौत हुई थी।
- 7 मार्च 2025: हरियाणा के अंबाला में एक अन्य जगुआर क्रैश हुआ था। पायलट समय रहते इजेक्ट करने में सफल रहा था।
आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा
फिलहाल वायुसेना की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है। हादसे की तकनीकी और सुरक्षा कारणों की जांच शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। शवों की पहचान और ब्लैक बॉक्स की खोज के लिए टीमों को अलर्ट किया गया है।