हरियाणा दौरे पर बोले बृजभूषण शरण सिंह: “मेरे खिलाफ साजिश खत्म हो गई, अब न विरोध है, न डर”

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने हरियाणा दौरे को लेकर मीडिया से बातचीत में कई अहम बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब उनके खिलाफ कोई विरोध नहीं है और जो कुछ था, वह एक “परिवार और कांग्रेस की साजिश” थी, जो अब खत्म हो चुकी है।
उनकी यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी दादरी में उनका दौरा हो रहा है। यहां उन्होंने दावा किया कि लोगों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया और उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा की ज़रूरत नहीं पड़ी।
“मेरी सुरक्षा लोग करेंगे, मैं राइफल लेकर चला जाऊंगा”
बृजभूषण सिंह ने अपने दौरे को लेकर कहा:“मुझे सलाह दी गई थी कि काफिले के साथ जाऊं, लेकिन मैंने कहा कि मुझे किसी सलाह की जरूरत नहीं है। मेरी सुरक्षा वहां की जनता करेगी। मैं सिर्फ दो-तीन लोगों के साथ जाऊंगा और अपने लिए एक राइफल रखूंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि विरोध की तमाम बातें केवल मीडिया और कुछ लोगों की ओर से फैलाया गया भ्रम था।“मैं बिना किसी सुरक्षा के वहां गया और लोगों ने मुझे सिर्फ सुरक्षा नहीं दी, बल्कि सम्मान और प्रेम भी दिया।”
“हरियाणा खेल का मुकुट है, वहां की माताएं प्रेरणा हैं”
हरियाणा को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने भावनात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा:“हरियाणा मुझे खेल के लिए बहुत प्रिय है। यह खेल का बादशाह और मुकुट है। वहां की माताएं और परिजन बच्चों के लिए जो समर्पण करते हैं, वह देश में कहीं नहीं देखा।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि:“जात, भाषा, मजहब या प्रांत के आधार पर हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। मैं उनका सम्मान करता हूं और हमेशा करूंगा।”
कांग्रेस पर लगाया षड्यंत्र का आरोप
बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पर राजनीतिक साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा:“मुझे एक खास परिवार और कांग्रेस ने मिलकर बदनाम करने की कोशिश की थी। पर आज हरियाणा के लोगों ने मुझे गले लगाया है, जिससे साफ हो गया कि वह साजिश अब खत्म हो गई है।”