राज्य

दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज से लापता स्नेहा देबनाथ का शव बरामद, सुसाइड नोट में लिखा…

नई दिल्ली | दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से लापता हुई स्नेहा देबनाथ का शव रविवार को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास यमुना नदी से बरामद किया गया। स्नेहा 7 जुलाई से लापता थी और उसके परिवार ने महरौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस पिछले 7 दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।

“खुद को बोझ और असफल महसूस कर रही हूं” – सुसाइड नोट

स्नेहा की मौत से पहले लिखे गए सुसाइड नोट ने पूरे मामले को और भावुक बना दिया। उसने लिखा:

“मैं खुद को असफल और बोझ महसूस कर रही हूं। इस तरह जीना असहनीय हो गया है। मैं सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर रही हूं। इसमें किसी की गलती नहीं है, यह मेरा अपना फैसला है।”

स्नेहा ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया नहीं।

स्नेहा देबनाथ: त्रिपुरा से दिल्ली तक का सफर

त्रिपुरा निवासी स्नेहा देबनाथ दक्षिण दिल्ली के महरौली के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में रह रही थी। 7 जुलाई को उसने अपनी मां से कहा कि वह अपनी दोस्त पटुनिया को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रही है। इसके बाद वह घर नहीं लौटी।

आखिरी बार कैब ड्राइवर ने छोड़ा था सिग्नेचर ब्रिज पर

पुलिस जांच में सामने आया कि कैब ड्राइवर ने स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज पर ड्रॉप किया था। यही वह जगह थी जहां से उसने कथित तौर पर यमुना में कूदकर जान दे दी। परिवार ने उसे हर जगह ढूंढने की कोशिश की, लेकिन 7 दिन बाद उसका शव बरामद हुआ

मामला क्यों है संवेदनशील:

  • मेंटल हेल्थ और युवाओं में बढ़ता डिप्रेशन एक बार फिर चर्चा में।
  • दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से आत्महत्याओं की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।
  • यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि मानसिक स्वास्थ्य को हल्के में लेना अब विकल्प नहीं है।

Related Articles

Back to top button