प्रियंका गांधी का हमला: “विदेश मंत्री गोलमोल जवाब दे रहे हैं, साफ़ कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं”

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कथित बातचीत को लेकर शुरू हुई सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा—
“जिन शब्दों में प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने बयान दिया है, वे गोलमोल हैं। सीधा कहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।”
विदेश मंत्री ने क्या कहा?
बुधवार को राज्यसभा में बयान देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट किया था—
“22 अप्रैल से 16 जून तक प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई है।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने दुनिया को साफ कर दिया है कि वह किसी भी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा, खासकर पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर।
ट्रंप के बयान ने मचाया बवाल
बता दें कि ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है और कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। इस बयान के बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है और मोदी सरकार की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहा है।
प्रियंका गांधी की टिप्पणी के मायने
प्रियंका गांधी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब विपक्ष मोदी सरकार पर ट्रंप के दबाव में काम करने का आरोप लगा रहा है। उनका कहना है कि सरकार अमेरिका से जुड़े मसलों पर चुप्पी साधे हुए है और साफ-साफ स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही।