देश-विदेश
जबरदस्त भूकंप के बाद एशिया-अमेरिका तक सुनामी अलर्ट, कई देशों में लोगों को हटाया गया

रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास मंगलवार को आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद एशिया और अमेरिका के कई हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। फ़्रांस प्रेस (AFP) की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरू और इक्वाडोर के गैलापागोस द्वीप समूह में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
पूर्वी चीन भी खतरे में!
भूकंप के एपिसेंटर के पास होने की वजह से पूर्वी चीन के समुद्री तटों पर भी सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने एहतियातन निगरानी तेज कर दी है।
इंडोनेशिया और फिलीपींस अलर्ट मोड पर
- फिलीपींस की ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कुछ क्षेत्रों में लहरें टकरा सकती हैं, हालांकि उनका प्रभाव सीमित हो सकता है।
- इंडोनेशिया की BMKG (मौसम, जलवायु और भूभौतिकी एजेंसी) ने पूर्वी इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी अलर्ट घोषित किया है।
पहले ही रूस, जापान और अमेरिका ने जारी किया अलर्ट
कमचटका क्षेत्र में भूकंप के तुरंत बाद रूस, जापान और अमेरिका ने समुद्री लहरों की संभावना को लेकर तेज चेतावनी जारी की थी। वहां के समुद्री किनारों पर रह रहे लोगों को तुरंत ऊंचे स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
अब तक की बड़ी बातें:
- 8.8 तीव्रता का भूकंप रूस के पास समुद्र में
- पेरू, इक्वाडोर, चीन, जापान, अमेरिका, इंडोनेशिया और फिलीपींस में सुनामी अलर्ट
- तटीय इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है
- अधिकारी लहरों की ऊंचाई और दिशा पर नजर बनाए हुए हैं