“भारत रूस से क्या करता है, मुझे फर्क नहीं पड़ता” – डोनाल्ड ट्रंप का विवादित बयान

वॉशिंगटन/नई दिल्ली – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ तीखा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें कोई परवाह नहीं कि भारत रूस से क्या करता है। उन्होंने कहा कि अगर भारत और रूस अपनी बर्बाद होती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ डुबाना चाहते हैं, तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दिया बयान
गुरुवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा:
“मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। अगर वे अपनी बर्बाद होती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गिराना चाहते हैं, तो करें – मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
उन्होंने भारत पर यह भी आरोप लगाया कि उसके टैरिफ दुनिया में सबसे ऊंचे हैं और इसी कारण अमेरिका-भारत के बीच व्यापार बहुत कम है।
1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लागू
बुधवार को ट्रंप ने ऐलान किया था कि 1 अगस्त 2025 से भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सभी सामानों पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने रूस से तेल और हथियारों की खरीद जारी रखी, तो अतिरिक्त पेनल्टी भी लगाई जा सकती है।
रूस को लेकर भी हमला
ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को भी निशाने पर लेते हुए लिखा:
“मेदवेदेव, जो अब भी खुद को राष्ट्रपति समझते हैं, उन्हें अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए। वे बहुत खतरनाक जमीन पर कदम रख रहे हैं।”
अमेरिका-भारत व्यापार पर क्या बोले ट्रंप?
- “हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है।”
- “उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा में से एक हैं।”
- “रूस और अमेरिका के बीच भी लगभग कोई व्यापार नहीं होता – और यही ठीक है।”
इस बयान के क्या मायने हैं?
- भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में तनाव और गहराता दिख रहा है।
- भारत पर 25% टैरिफ लगने से निर्यातकों को बड़ा झटका लग सकता है।
- भारत की विदेश नीति और रूस के साथ संबंधों को लेकर अमेरिका की नाराजगी खुलकर सामने आई है।
- ट्रंप के तेवर से साफ है कि उनका रुख अगले कार्यकाल में भी कड़ाई और टकराव का रहेगा।