उत्तर प्रदेश

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस पर गिरा पेड़, 4 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार को तेज बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। हरख चौराहे के राजा बाजार क्षेत्र में यूपी रोडवेज की एक बस पर भारी-भरकम पेड़ गिर गया। हादसे में चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी, तभी बारिश से कमजोर हुई पेड़ की जड़ें उखड़ गईं और वह अचानक बस पर आ गिरा। टक्कर इतनी तेज थी कि बस की छत चकनाचूर हो गई और यात्री अंदर फंस गए। पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा।

CM योगी का शोक व मुआवज़े का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया की प्रतिक्रिया
बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, “तेज बारिश के कारण बस पर पेड़ गिरने से कई यात्रियों की दुखद मृत्यु एवं गंभीर रूप से घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”प्रशासन ने बारिश के दौरान लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button