देश-विदेश
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर राहुल गांधी की आपत्ति, कहा—‘मानवीय नीति से पीछे हटना’

दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस फैसले को दशकों पुरानी मानवीय और विज्ञान आधारित नीति से पीछे हटने वाला कदम बताया।
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश दशकों पुरानी मानवीय और विज्ञान आधारित नीति से पीछे हटने जैसा है।”
उन्होंने कहा कि ये बेज़ुबान जानवर कोई ऐसी समस्या नहीं हैं, जिन्हें हटा दिया जाए। उनकी देखभाल के लिए शेल्टर, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक सहयोग जैसे मानवीय उपाय अपनाए जा सकते हैं।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जनता की सुरक्षा और पशु कल्याण, दोनों को साथ लेकर चलना संभव है, और इस दिशा में बिना किसी क्रूरता के सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सकता है।