कुशीनगर में बड़ा खुलासा: पथरी के इलाज के नाम पर किसान की किडनी निकाल ली

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पथरी का इलाज कराने आए एक किसान का ऑपरेशन करके उसकी किडनी गायब कर दी गई। मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल का है, जहां यह हैरान करने वाली घटना घटी।
कैसे हुआ खुलासा?
रामपुर खुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय अलाउद्दीन को पेट में तेज दर्द के कारण स्थानीय डॉक्टरों ने जांच कराई। रिपोर्ट में पथरी होने की बात सामने आई। इसके बाद 14 अप्रैल 2025 को वह कोटवा बाजार स्थित लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती हुए।
अस्पताल संचालक फर्जी डॉक्टर इमामुद्दीन और तार मोहम्मद ने दावा किया कि मरीज की आंत में पथरी है और तुरंत ऑपरेशन करना होगा। रातों-रात बिना किसी योग्य सर्जन के दोनों ने ऑपरेशन कर दिया। अलाउद्दीन को लगा कि पथरी का इलाज हुआ है, लेकिन हकीकत कुछ और थी।
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत
कुछ दिनों तक दवाइयां लेने के बावजूद मरीज की हालत बिगड़ती रही। जब उसने दूसरे अस्पताल में इलाज कराया तो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ। रिपोर्ट में लेफ्ट किडनी गायब होने की बात सामने आई। यह सुनकर पीड़ित और उसके परिवार के होश उड़ गए।
एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज
अलाउद्दीन ने अस्पताल संचालक और उसके सहयोगी पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।