उत्तर प्रदेश

ममता कुलकर्णी का बड़ा खुलासा: दाऊद इब्राहिम नहीं, विक्की गोस्वामी के लिए था बयान

पूर्व अभिनेत्री और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी उर्फ यमई ममता नंद गिरी अपने दाऊद इब्राहिम पर दिए गए बयान को लेकर विवाद में आ गई थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्होंने दाऊद को आतंकी या किसी बम ब्लास्ट में शामिल न होने का समर्थन किया था।

अब ममता कुलकर्णी ने स्पष्ट किया कि उनका बयान पूर्व पति विक्की गोस्वामी के लिए था, न कि दाऊद इब्राहिम के लिए। उन्होंने कहा, “गोरखपुर में पत्रकारों के सवालों पर मेरी टिप्पणी मेरे पूर्व पति विक्की गोस्वामी के बारे में थी। उन्होंने कोई ब्लास्ट नहीं कराया है और ना ही देश विरोधी या आतंकी हैं। दाऊद इब्राहिम से मैं कभी नहीं मिली और न ही इसके संपर्क में रही।”

ममता ने यह भी कहा कि कुछ लोग उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश कर रहे हैं और दाऊद इब्राहिम से जोड़कर प्रचारित कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड के कुख्यात स्मगलर विक्की गोस्वामी से शादी की थी, जिन्हें एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इसके एक साल बाद ममता भारत लौट आईं और महाकुम्भ में उन्होंने अध्यात्म की शरण लेकर महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त की।

Related Articles

Back to top button