उत्तर प्रदेश

बिहार चुनाव 2025: केशव प्रसाद मौर्य बोले – NDA रचेगा अब तक की सबसे बड़ी जीत

पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगा।

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा—
“बिहार की जनता हर सवाल का जवाब वोट से देगी। राज्य के इतिहास में NDA की सबसे बड़ी जीत पहले हो चुकी है, उससे भी बड़ी जीत 2025 में होगी।”

चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की तैनाती

हाल ही में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी और केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी नियुक्त किया है।

विपक्ष पर निशाना

  • ओवैसी के आरोपों पर: मौर्य ने कहा कि “जनता चुनाव में हर सवाल का जवाब देगी।”
  • कांग्रेस पर हमला: राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोले— “वे विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाते हैं, जबकि यही लोकतंत्र उन्हें संसद तक लाया है।”
  • उद्धव ठाकरे पर पलटवार: मौर्य ने कहा कि विपक्ष केवल बयानबाजी करता है, जबकि भाजपा जनता के बीच जाकर काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button