मायावती ने योगी सरकार की तारीफ की, अखिलेश यादव ने पलटवार किया

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार (9 अक्तूबर) को लखनऊ में आयोजित महारैली में योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की। रैली में मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और उनकी सरकार को लेकर कई सवाल उठाए।
मायावती ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रति वे आभारी हैं क्योंकि भूतपूर्व सपा सरकार ने कांशीराम स्मारक के रखरखाव के लिए इकट्ठा किए गए पैसे को दबा रखा था, जबकि वर्तमान बीजेपी सरकार ने इसका रखरखाव किया। उन्होंने कहा,
“हम आभारी हैं क्योंकि सरकार ने कांशीराम स्मारक और उनकी योजनाओं का सम्मान किया। पिछली सपा सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।”
मायावती ने सपा पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में रहते समय PDA और कांशीराम जी की योजनाओं को भूल जाती है, लेकिन सत्ता के बाद दोनों याद आते हैं। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार ने जाति और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था और योजनाओं के कार्यान्वयन पर ध्यान दिया।
रैली में मायावती ने कहा,
“हमारे महापुरुषों के सम्मान में बनी योजनाओं को सपा सरकार ने बंद कर दिया। इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस और संविधान विरोधी ताकतें हमारे बनाए संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती रही हैं।”
अखिलेश यादव का पलटवार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मायावती के योगी सरकार के प्रति आभारी होने के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“क्योंकि उनकी अंदरूनी साँठगाँठ जारी है, इसीलिए वो ज़ुल्म करने वालों के आभारी हैं।”
विशेषज्ञों का मानना है कि मायावती का यह बयान बीजेपी और सपा दोनों पर निशाना साधने के लिए रणनीतिक कदम है, जबकि सपा का पलटवार राजनीतिक साख और गठबंधन समीकरण को मजबूत करने की कोशिश माना जा रहा है।