देश-विदेश

राहुल गांधी ने तालिबान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों के बहिष्कार पर मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तालिबान के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी की नई दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को शामिल न किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया—

“मिस्टर मोदी, जब आप सार्वजनिक मंचों से महिला पत्रकारों को बाहर रखने की अनुमति देते हैं, तो आप भारत की हर महिला को यह बता रहे हैं कि आप उनके लिए खड़े होने में बहुत कमजोर हैं। हमारे देश में हर क्षेत्र में महिलाओं को समान भागीदारी का अधिकार है। इस तरह के भेदभाव के सामने आपकी चुप्पी नारी शक्ति पर आपके नारों के खोखलेपन को उजागर करती है।”

कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया

प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत की महिलाएं देश का गौरव और बैकबोन हैं, और सवाल उठाया—

“भारत की कुछ सबसे सक्षम महिलाओं का अपमान हमारे देश में कैसे होने दिया गया?”

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि महिला पत्रकारों को शामिल न करने पर पुरुष पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर चले जाना चाहिए था।

महिला पत्रकारों का विरोध

तालिबान के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी के भारत दौरे के दौरान सोशल मीडिया पर महिला पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें न बुलाए जाने का विरोध किया।

तालिबान-भारत बैठक

अमीर ख़ान मुत्तक़ी ने शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकारों के बहिष्कार को लेकर यह विवाद राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का केंद्र बन गया है।

Related Articles

Back to top button