उत्तर प्रदेश में दिवाली के बाद मौसम शुष्क, लेकिन वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

दिवाली के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और धूप वाला रहेगा, लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण ने चिंता बढ़ा दी है। सुबह-शाम धुंध के चलते आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
गाजियाबाद में AQI 582 तक पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है। लखनऊ में AQI 397, वाराणसी में 320, कानपुर में 250 और आगरा समेत कई शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है।
अगले 24 घंटे का मौसम
प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 32-34°C और न्यूनतम तापमान 22-25°C तक रहेगा। हवा की गति 5-10 किमी/घंटा और आर्द्रता 50-80% के बीच रहेगी।
लखनऊ – अधिकतम 33°C, न्यूनतम 24°C
गाजियाबाद – अधिकतम 32°C, न्यूनतम 22°C
वाराणसी – अधिकतम 34°C, न्यूनतम 25°C
कानपुर – अधिकतम 32°C, न्यूनतम 23°C
आगरा – अधिकतम 33°C, न्यूनतम 24°C
बारिश की कोई संभावना नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश नहीं होगी। इसके चलते प्रदूषण के कणों का असर और बढ़ेगा।
धुंध और कोहरे से विजिबिलिटी घटेगी
मंगलवार से बुधवार तक प्रदूषण और धुंध बनी रहेगी। सुबह-शाम विजिबिलिटी कम रहेगी और हल्की ठंड महसूस होगी।
लोगों को हो रही दिक्कतें
प्रदूषण के चलते लोग आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी की शिकायत कर रहे हैं। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



