उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2027 से पहले बसपा में फेरबदल, नए मंडल प्रमुख बनाए गए

उत्तर प्रदेश: आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं। इसी के तहत पार्टी ने संगठन में बड़े फेरबदल किए हैं। मेरठ-सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के पूर्व प्रमुख मुनकाद अली और पूर्व सांसद गिरीश चंद जाटव को मेरठ मंडल का प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

इनकी जगह आगरा के विक्रम सिंह जाटव और अमरोहा के जाफर मलिक को मेरठ मंडल का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं पश्चिम क्षेत्र के पूर्व प्रमुख शमसुद्दीन राइन को अब बरेली मंडल का प्रभारी बनाया गया है। मेरठ मंडल के नए प्रभारी जाफर अली और विक्रम सिंह जाटव को पार्टी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और बहुजन समाज के वोटर्स को एकजुट रखने के निर्देश दिए हैं।

मायावती की पार्टी ‘बहुजन मिशन 2027’ अभियान के तहत गांव-गांव तक पहुंच बनाने में जुटी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विपक्षी दलों के दुष्प्रचार का सामना करने और दलित, ओबीसी, एससी-एसटी व मुस्लिम समुदायों में एकता कायम करने का भी निर्देश दिया है। डिजिटल कैंपेन और युवा मतदाताओं को जोड़ने की जिम्मेदारी आकाश आनंद को सौंपी गई है।

बसपा में यह फेरबदल 2027 के यूपी चुनाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा का वोट शेयर 12.88% था, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में घटकर 9.39% रह गया। लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा को यूपी में एक भी सीट नहीं मिली थी। इसी कारण मायावती ने गठबंधन पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि उनके वोट दूसरों को ट्रांसफर हो जाते हैं, लेकिन उन्हें उनके वोट नहीं मिलते।

Related Articles

Back to top button