देश-विदेश

रितु जायसवाल ने RJD उम्मीदवार पर लगाया ये आरोप, तेजस्वी से की ये मांग

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन वापसी का आज (23 अक्टूबर) अंतिम दिन है। इसी बीच महागठबंधन की प्रमुख पार्टी आरजेडी की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष और परिहार की निर्दलीय प्रत्याशी रितु जायसवाल ने आरजेडी की उम्मीदवार स्मिता गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

रितु ने आरोप लगाया है कि स्मिता गुप्ता ने अपने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 49 वर्ष बताई, जबकि मतदाता सूची के अनुसार उनकी वास्तविक उम्र 43 वर्ष है। रितु के मुताबिक यह झूठा हलफनामा है, जो उम्मीदवार के नामांकन को निरस्त कर सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे प्रत्याशी चुनाव जीत भी गए, तो कोर्ट केस की वजह से उन्हें सीट गंवानी पड़ेगी।

रितु जायसवाल ने कहा कि परिहार क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है कि वर्तमान विधायक की हार हो। वर्तमान विधायक और रितु के बीच सीधी टक्कर है, और आरजेडी की उम्मीदवार की जीत की उम्मीद बहुत कम है। उनकी मौजूदगी वोटों को बांटने का कारण बनेगी, जिससे वही लोग फिर से जीत जाएंगे जिन्होंने परिहार को पिछले 15 सालों से पिछड़ा रखा है।

रितु ने तेजस्वी यादव से कहा है कि वे इस मामले पर फैसला करें। उन्होंने प्रस्ताव रखा है कि अगर आरजेडी उम्मीदवार अपना नाम वापस ले लें और उन्हें महागठबंधन समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया जाए, तो यह परिहार की जनता के हित में होगा।रितु ने कहा, “निर्णय आपका है। परिहार आपको आशा भरी नजरों से देख रहा है।”

Related Articles

Back to top button