सिद्धार्थ नगर में हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व विधायक का विवादित बयान, सपा विधायक ने कार्रवाई की मांग की

सिद्धार्थ नगर। जिले के डुमरियागंज में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी और पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के विवादित बयान ने राजनीतिक हलकों में गर्मी बढ़ा दी है। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मुस्लिम लड़कियों को हिन्दू बनाने की अपील की थी, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस पर डुमरियागंज की सपा विधायक सैय्यद खातून ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और पूर्व विधायक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “पूर्व विधायक का बयान क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ’ का नारा देने वाली सरकार के पूर्व विधायक खुलेआम बहनों और बेटियों का अपमान कर रहे हैं।”
पूर्व विधायक का बयान और सफाई
राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने 16 अक्टूबर को धनखरपुर गांव में एक जनसभा के दौरान कहा था कि वहां उन्होंने दो-दो हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने का काम किया, और इसी तर्ज पर दस मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बनाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि डुमरियागंज को मिनी पाकिस्तान कहा जाता है।
सपा विधायक की प्रतिक्रिया
सैय्यद खातून ने कहा कि प्रशासन इस मामले में मौन साधे हुए है, जबकि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां सार्वजनिक रूप से की जा रही हैं। उन्होंने याद दिलाया कि मुसलमान भी इस देश के नागरिक हैं और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया है। यदि डुमरियागंज का माहौल बिगड़ा, तो इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
विधायक ने यह भी कहा कि डीएम और एसपी को शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, इस मामले पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया भी अभी तक सामने नहीं आई है।

