रेल ट्रैक पार करना पड़ा भारी — मिर्जापुर में कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ने ली 5 जिंदगियां

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां कालका-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।
ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर रुकी थी।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए कई श्रद्धालु ट्रेन से गलत दिशा में उतरकर दूसरी लाइन पार करने लगे। उसी दौरान कालका-हावड़ा एक्सप्रेस तेज रफ्तार में वहां से गुजरी और कई लोग उसकी चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,“ट्रेन इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे का नज़ारा बेहद भयावह था।”
रेलवे ने दी आधिकारिक जानकारी
रेलवे ने इस घटना को “Man Run Over (MRO)” केस बताया है और 5 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है। अधिकारियों ने यह भी कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
रेलवे ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं, और स्टेशन परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए मिर्जापुर आए थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है —
- सविता देवी (पत्नी राजकुमार)
- साधना (पुत्री विजय शंकर)
- शिवकुमारी (पुत्री विजय शंकर)
- अप्पू देवी (पुत्री श्याम प्रसाद)
- सुशीला देवी (पत्नी मोतीलाल)
इन सभी को अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार जारी है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान, दिए राहत के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल राहत कार्य के आदेश दिए हैं।
सीएम ने कहा —“यह बेहद दुखद घटना है। प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाए। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए।”मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि राहत कार्य में कोई देरी न हो।

