ललितपुर: हत्या के मामले में दोषी ठहराई गई महिला ने कोर्ट में खाया ज़हर, झांसी ले जाते समय मौत

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में हत्या के एक मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद एक महिला आरोपी ने कथित तौर पर ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे ललितपुर मेडिकल कॉलेज से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। अदालत ने मामले में कुल चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया है। सजा का ऐलान 10 दिसंबर को होगा।
क्या है मामला?
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के अनुसार, यह मामला 17 सितंबर 2023 का है। ललितपुर कोतवाली सदर क्षेत्र के नेहरू नगर, नेन्सी गार्डन के पास रहने वाले किशन (22) पुत्र पन्नालाल अहिरवार की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई थी। हमले में किशन गंभीर रूप से घायल हुआ था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि इस हत्या में छह आरोपी शामिल थे, जिनमें दो महिलाएं भी थीं।
किन लोगों पर था आरोप?
हत्याकांड में आरोपी थे:
- गेंदाबाई (60)
- उसकी बेटी अशर्फी
- बेटा बबलू
- सुरेंद्र
- द्रोपाल
शनिवार, 6 दिसंबर 2025, को एससी-एसटी एक्ट की विशेष अदालत में सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को हत्या का दोषी पाया गया और पुलिस कस्टडी के आदेश जारी किए गए।
दोषी ठहराए जाने पर महिला ने खा लिया ज़हर
आरोपी पक्ष के वकील बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जब अदालत ने गेंदाबाई सहित सभी आरोपियों को दोषी करार दिया और कस्टडी में लेने का आदेश दिया, उसी दौरान गेंदाबाई ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया।
अचानक घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
इलाज के दौरान गई जान
गेंदाबाई को तुरंत ललितपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां करीब तीन घंटे तक इलाज चला। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेजा गया है।



