उत्तर प्रदेश

यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से, अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों—विधानसभा और विधान परिषद—का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर 2025 से शुरू होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को सत्र आहूत करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे और विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह ने इसकी औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी।

इससे पहले उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने 19 दिसंबर से विधानमंडल सत्र बुलाने का निर्णय लिया था, जिसे अब राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई है। अधिसूचना के अनुसार, दोनों सदनों की कार्यवाही 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से वर्ष 2025 के तृतीय सत्र के रूप में शुरू होगी।

24 दिसंबर तक चलने की संभावना

हालांकि सत्र का विस्तृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह शीतकालीन सत्र 24 दिसंबर तक चल सकता है। इस दौरान कुल छह कैलेंडर दिन निर्धारित हैं। 21 दिसंबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा, जिससे प्रभावी कार्य दिवस चार या पांच ही रहेंगे।

अनुपूरक बजट पर रहेगी नजर

छोटे लेकिन अहम इस सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी में है। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य और सरकारी प्रस्ताव भी सदन में लाए जा सकते हैं।

SIR समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में राजनीतिक गर्माहट देखने को मिल सकती है। विपक्षी दल, खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, कानून-व्यवस्था और अन्य जनसरोकारों पर भी तीखी बहस होने की संभावना है। विपक्ष का आरोप है कि छोटे सत्रों के कारण गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा नहीं हो पाती और कई सवाल अनुत्तरित रह जाते हैं।

पहले दिन श्रद्धांजलि

सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ होगी।कुल मिलाकर, सीमित अवधि के बावजूद यह शीतकालीन सत्र प्रदेश की राजनीति, वित्तीय प्रबंधन और आगामी नीतिगत दिशा के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button