उत्तर प्रदेश

लखनऊ में आज ट्रैफिक डायवर्जन, अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर बदले गए रास्ते

राजधानी लखनऊ में आज 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा केंद्र का लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को देखते हुए शहर में बड़े स्तर पर यातायात डायवर्जन लागू किया गया है।

यातायात पुलिस के अनुसार यह व्यवस्था 24 दिसंबर देर रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी। इस दौरान भारी, बड़े और वाणिज्यिक वाहनों के कई प्रमुख मार्गों पर चलने पर रोक रहेगी।

डायवर्जन वाले प्रमुख मार्ग
मलिहाबाद चौराहा, मुंजासा तिराहा, बाजनगर किसानपथ अंडरपास, कसमण्डी अंडरपास, छन्दोईया बाईपास तिराहा, तिकोनिया तिराहा, भिठौली तिराहा, नया पक्कापुल तिराहा, कुड़ियाघाट तिराहा, दुबग्गा तिराहा और नहरपुल तिराहा से संबंधित रास्तों पर भारी और वाणिज्यिक वाहनों को रोका जाएगा। इन वाहनों को जीरो प्वाइंट, किसानपथ, मोहान रोड, दुबग्गा तिराहा और अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।

यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button