Uncategorized

यूपी में 2027 चुनाव की तैयारी तेज, पंकज चौधरी के भव्य स्वागत

उत्तर प्रदेश राजनीतिक समाचार: उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी पद संभालने के बाद लगातार राज्यभर का दौरा कर संगठन को नए सिरे से मजबूत करने में जुटे हैं। इस दौरान उन्हें जिस तरह का अभूतपूर्व स्वागत मिल रहा है, उसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

राज्यभर में पंकज चौधरी का जोरदार रोड शो

पंकज चौधरी अब तक छह में से पांच क्षेत्रीय इकाइयों का दौरा कर चुके हैं। हर जगह कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, जो पहले किसी प्रदेश अध्यक्ष के लिए शायद ही देखने को मिला हो।

12 जनवरी को अयोध्या दौरा इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा।
लखनऊ से अयोध्या की 130 किलोमीटर की दूरी में 55 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान उनके काफिले में 12 हजार से अधिक गाड़ियां जुड़ गईं और यह सफर पूरा करने में उन्हें करीब 10 घंटे लगे।

गोरखपुर से काशी तक दिखा शक्ति प्रदर्शन

अयोध्या के बाद गोरखपुर दौरे में भी पंकज चौधरी का 50 से अधिक जगहों पर स्वागत किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत के लिए जेसीबी मशीनों और फूलों की बारिश तक का इस्तेमाल किया।
इसके अलावा काशी, ब्रज और पश्चिमी यूपी में भी इसी तरह का भव्य स्वागत देखने को मिला।

चुनाव से पहले संगठन का शक्ति प्रदर्शन

यूपी बीजेपी की कुल छह क्षेत्रीय इकाइयों में अब केवल कानपुर क्षेत्र का दौरा बाकी है। इस बीच पंकज चौधरी के स्वागत को लेकर पार्टी और विपक्ष—दोनों में चर्चाएं तेज हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, महाराजगंज से सात बार सांसद रहे पंकज चौधरी को अब तक संगठन में कोई बड़ा पद नहीं मिला था, जिस कारण वे कार्यकर्ताओं के बीच अपेक्षाकृत नए चेहरे थे। अब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह दौरा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करने का जरिया बन रहा है।

ओबीसी राजनीति और सपा के PDA की काट

पंकज चौधरी कुर्मी जाति (OBC वर्ग) से आते हैं। ऐसे में बीजेपी उनके जरिए कई सियासी संदेश दे रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह रणनीति समाजवादी पार्टी के PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) फॉर्मूले की काट के तौर पर भी देखी जा रही है, ताकि ओबीसी वोट बैंक को मजबूत किया जा सके।

2027 चुनाव की नींव रख रही बीजेपी

इन दौरों के दौरान पंकज चौधरी ने

  • क्षेत्रीय पदाधिकारियों
  • मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं
  • स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों

के साथ बैठकों के जरिए 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया।
इन यात्राओं से जहां बीजेपी की आक्रामक चुनावी रणनीति साफ झलक रही है, वहीं टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं की ओर से भी शक्ति प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button