देश-विदेश

केरल दौरे पर PM मोदी का बड़ा हमला: बोले– तिरुवनंतपुरम के साथ दशकों तक हुआ अन्याय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों केरल दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दशकों से इन दलों ने तिरुवनंतपुरम के साथ अन्याय किया है।

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि करप्शन की वजह से जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने दो टूक कहा—

“मंदिर से सोना चोरी करने वालों को जेल में डाला जाएगा। यह मोदी की गारंटी है।”


“मेरे लिए भावुक पल है” – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भावुक अंदाज में की। उन्होंने कहा—

“आज मेरे लिए बहुत भावुक पल है। लाखों कार्यकर्ताओं का परिश्रम अब रंग ला रहा है। मैं केरल और तिरुवनंतपुरम की जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं।”

उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत से अब केरल में बदलाव की बुनियाद पड़ रही है।


“हमारी यात्रा गुजरात से शुरू हुई थी” – मोदी

पीएम मोदी ने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा—

“1987 से पहले गुजरात में बीजेपी एक छोटी पार्टी थी। पहली बार अहमदाबाद नगर निगम जीता और वहीं से यात्रा शुरू हुई।”

उन्होंने कहा कि जैसे गुजरात ने बीजेपी पर भरोसा किया, वैसे ही अब केरल की जनता भी भरोसा जताने लगी है। तिरुवनंतपुरम में हालिया जीत इसी बदलाव का संकेत है।


सबरीमाला मंदिर को लेकर LDF पर आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने सबरीमाला मंदिर का जिक्र करते हुए एलडीएफ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा—

“भगवान अयप्पा के मंदिर में पूरे देश की आस्था है, लेकिन एलडीएफ सरकार ने मंदिर को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।”

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि मंदिर से सोने की चोरी हो रही है और कहा—

“बीजेपी की सरकार बनते ही पूरे मामले की जांच होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। यह हमारी गारंटी है।”


तिरुवनंतपुरम को विकास से दूर रखा गया

पीएम मोदी ने कहा कि LDF और UDF दोनों सरकारों ने दशकों तक तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर को बुनियादी सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर से वंचित रखा गया।

उन्होंने कहा—

“अब बहुत पहले होना चाहिए था, वह बदलाव आ रहा है। तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए एक मॉडल शहर बनेगा।”

पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार शहर को भारत के बेहतरीन शहरों में शामिल करने के लिए पूरा समर्थन देगी।


“अब जोड़ी तोड़ने का समय आ गया” – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने लेफ्ट पर हमला जारी रखते हुए कहा—

  • त्रिपुरा में 30 साल लेफ्ट की सरकार रही
  • जनता ने बीजेपी को मौका दिया
  • आज वहां लेफ्ट का नामोनिशान नहीं बचा

उन्होंने पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए कहा—

“35 साल तक लेफ्ट ने राज किया, लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिलते।”

पीएम मोदी ने कहा—

“अब लेफ्ट-कांग्रेस की जोड़ी तोड़ने का समय आ गया है।”

Related Articles

Back to top button