देश-विदेश

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का बड़ा बयान: “यहूदी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है, सजा जारी है”

तेहरान/ मध्य पूर्व में हालात तेजी से युद्ध की ओर बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले और इजरायल की ओर से जारी सैन्य कार्रवाई के बीच अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोमवार (23 जून 2025) को उन्होंने पहली बार सार्वजनिक बयान में इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘सजा जारी है और जारी रहेगी।’

खामेनेई ने अमेरिका का नाम लिए बिना सीधे इजरायल को ‘यहूदी दुश्मन’ बताते हुए कहा कि “उसने एक बहुत बड़ी गलती की है, जो एक बड़ा अपराध है और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमला: ऑपरेशन मिडनाइट हैमर

इससे पहले रविवार को अमेरिका ने “ऑपरेशन मिडनाइट हैमर” के तहत ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों – इस्फाहान, फोर्डो और नतांज – पर बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स से हमला किया। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि ये कार्रवाई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ थी, जिसका मकसद ईरान की परमाणु क्षमता को रोकना था।

हालांकि, यह हमला अब वैश्विक भू-राजनीति का संकट बन चुका है।

खामेनेई की प्रतिक्रिया: “सजा जारी है”

ईरान के सुप्रीम लीडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने बयान में कहा:”यहूदी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है। एक बड़ा जुर्म किया है। उसे सजा मिलनी चाहिए और मिल रही है। अभी इस वक्त ही सजा दी जा रही है।”

खामेनेई ने सीधे अमेरिका का नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट है कि उनका इशारा अमेरिका और इजरायल की साझा रणनीति की ओर था। उनका यह बयान क्षेत्रीय तनाव को और गहरा कर सकता है।

इस्फाहान में एंबुलेंस पर हमला, तीन की मौत

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA के मुताबिक, रविवार देर रात इस्फाहान प्रांत में इजरायली ड्रोन हमले में एक एंबुलेंस को निशाना बनाया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

  • मृतकों में एक मरीज, एंबुलेंस ड्राइवर और एक तीमारदार शामिल हैं।
  • इस घटना की पुष्टि नजाफाबाद के गवर्नर हमीदरेजा मोहम्मदी फेशारकी ने की।

नेतन्याहू का ऐलान: “हम नहीं रुकेंगे”

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:“हम अपने लक्ष्य को हासिल करने से पहले इस ऐतिहासिक अभियान को नहीं रोकेंगे। ईरान और गाजा दोनों में हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।”इस बयान के साथ इजरायल ने स्पष्ट कर दिया कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकने को तैयार नहीं है

Related Articles

Back to top button