उत्तर प्रदेश

ताजमहल परिसर में पहली बार फहराया गया तिरंगा, राष्ट्रगान गाने का वीडियो वायरल

आगरा। 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) के अवसर पर आगरा स्थित ताजमहल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए जाने और राष्ट्रगान गाए जाने का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि 1632 में ताजमहल के निर्माण की शुरुआत के बाद यह पहला मौका है, जब गणतंत्र दिवस के दिन ताजमहल परिसर में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया तिरंगा फहराने का दावा

वायरल वीडियो को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने दावा किया है कि ताजमहल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान गाने का कार्यक्रम उसी संगठन की ओर से किया गया।
संगठन के अनुसार, शहर महामंत्री नंदू कुमार और मंडल महामंत्री नितेश भारद्वाज ने ताजमहल परिसर में तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान का गायन किया।

‘सीएम योगी के आह्वान पर फहराया तिरंगा’

अखिल भारत हिंदू महासभा का कहना है कि यह आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आह्वान के तहत किया गया, जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसे और मस्जिदों सहित सभी स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान गाने की बात कही थी।

संगठन का दावा है कि उसी भावना के अनुरूप ताजमहल परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संगठन ने ली जिम्मेदारी

वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से इस आयोजन की जिम्मेदारी ली है।
संगठन के शहर अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला अध्यक्ष मीरा राठौर और मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित ने कहा कि यह कार्य पूरी तरह से संगठन की पहल पर किया गया।

मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना था।

प्रशासन की ओर से नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

फिलहाल ताजमहल जैसे विश्व धरोहर स्थल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान गाए जाने के इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button