अमरोहा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: 6 की मौत, कई घायल, CM योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया है।

कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर लगभग 12 बजे पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास की इमारतों की खिड़कियां तक हिल गईं। माना जा रहा है कि यह विस्फोट एसी में ब्लास्ट या पटाखों की चिंगारी से हुआ होगा, हालांकि अभी विस्फोट के सही कारणों की जांच जारी है।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकालकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
CM योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। सीएम ऑफिस की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है:
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।“
फैक्ट्री मालिक और जांच
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि यह फैक्ट्री हापुड़ निवासी सैफुर रहमान द्वारा ऑपरेट की जा रही थी और उसके पास लाइसेंस था। विस्फोट के बाद फैक्ट्री पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फैक्ट्री मालिक की भूमिका की जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुटा है। हादसे के बाद फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है।