Uncategorized

लखनऊ में इजराइल और अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन, शिया समुदाय ने जताया ईरान के प्रति समर्थन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा की आसिफी मस्जिद के बाहर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में लोगों ने इजराइल और अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में शिया समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से ईरान के समर्थन में खड़े होने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीरें जलाईं। इसके साथ ही लोगों ने हाथों में “ट्रंप मुर्दाबाद”, “I Stand with Iran” और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की तस्वीरें लेकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत समेत पूरी दुनिया के शिया मुस्लिम ईरान के साथ हैं और इजराइल तथा अमेरिका की हमलावर नीतियों का विरोध करते हैं। इस दौरान इजराइल के झंडे जलाए गए और नेतन्याहू को ‘कातिल’ बताते हुए उनकी निंदा की गई।

मौलाना कल्बे जव्वाद ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि भारत सरकार इजराइल और अमेरिका जैसे देशों का साथ दे रही है जो निर्दोषों पर जुल्म ढा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम अपने देश से शर्मिंदा हैं क्योंकि वह उन लोगों के साथ खड़ा है जो खून बहा रहे हैं। हमारी मांग है कि भारत सरकार ईरान का साथ दे और इजराइल की खुलकर आलोचना करे।”

शिया समुदाय के इस प्रदर्शन को इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध के विरोध और ईरान के समर्थन में एकजुटता के तौर पर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button