उत्तर प्रदेश

“लातों के भूत” पर गरमाई सियासत: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज


लखनऊ उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के आयोजन को लेकर उठे विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सियासत तेज हो गई है। सीएम योगी ने हाल ही में एक सभा में कहा था कि “कुछ लोग लातों के भूत होते हैं, जो बातों से नहीं मानते”, जिस पर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है।

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा,
“अगली बार कुछ लोगों का भूत ‘बूथ’ उतारेगा… और कुछ नहीं कहना है।”

उनके इस बयान को सीधे तौर पर सीएम योगी पर हमला माना जा रहा है। अखिलेश ने इसके साथ ही लोकतंत्र में सरकार के व्यवहार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पहले एक अन्य पोस्ट में लिखा था –
“लोकतंत्र में पक्षपात सरकार का सबसे बड़ा दुर्गुण होता है।”

योगी आदित्यनाथ का बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि,
“जौनपुर में मुहर्रम के दौरान ऊंचे ताजिये की वजह से हादसा हो गया, जबकि पहले ही तय ऊंचाई के निर्देश दिए गए थे। विरोध कर रोड जाम किया गया। पुलिस ने मुझसे पूछा तो मैंने कहा – लाठी मारो इनको। ये लातों के भूत हैं, बातों से नहीं मानेंगे।”

सीएम योगी के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी नेता इसे पक्षपातपूर्ण और विभाजनकारी बयान बता रहे हैं।

कांवड़ यात्रा बनाम मुहर्रम

हाल ही में प्रदेश के कुछ इलाकों में कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तनाव की खबरें सामने आई थीं। कुछ स्थानों पर कांवड़ियों की ओर से नियमों के उल्लंघन और उत्पात की खबरें आईं, तो वहीं मुहर्रम के जुलूस को लेकर भी प्रशासनिक सख्ती चर्चा में रही।

इस पूरे विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है, जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी सख्त रुख अपना रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव बता रहा है।

Related Articles

Back to top button