उत्तर प्रदेश

झांसी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखी की धूम, देशभक्ति और भाई-बहन के प्रेम का संगम

झांसी: रक्षाबंधन 2025 के मौके पर उत्तर प्रदेश के झांसी के बाजारों में इस बार एक अनोखी राखी चर्चा का केंद्र बनी हुई है—‘ऑपरेशन सिंदूर राखी’। रंग-बिरंगी राखियों के बीच यह विशेष राखी देशभक्ति और त्याग का संदेश दे रही है।

दुकानों पर लगे पोस्टरों पर लिखा है—“देश के जवानों को नमन, ये राखी है शहादत के सम्मान में।” इसकी पैकिंग में राखी के साथ सिंदूर और अक्षत (चावल) भी रखे गए हैं, जो त्याग, संकल्प और शुभता का प्रतीक माने जाते हैं।

बहनों की भावनाएं
राखी खरीदने आई एक बहन ने कहा,

“जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकियों को जवाब दिया, तब हमें गर्व महसूस हुआ। इस राखी के जरिए हम भाइयों के साथ देश के शहीदों का आशीर्वाद भी बांधेंगे।”

बिक्री और क्रेज
मानिक चौक, सिपरी बाजार, ओरछा गेट, इलाइट चौराहा और लोअर बाजार जैसे इलाकों में इन राखियों की खूब बिक्री हो रही है। दुकानदारों के मुताबिक पहले दिन ही 500 से ज्यादा राखियां बिक चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड
#OperationSindoorRakhi इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ट्रेंड कर रहा है। कई युवतियां इस राखी के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट कर इसे वीर सैनिकों को समर्पित कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button