राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोप पर BJP का पलटवार, अनुराग ठाकुर बोले

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनावी गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों पर बीजेपी ने कड़ा हमला किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “90% चुनाव हारने वाले राहुल गांधी हर हार के बाद नया बहाना ढूंढते हैं। आत्मचिंतन कभी नहीं किया।”
“बिहार चुनाव से पहले आरोपों की राग”
अनुराग ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस पहले से हार देखकर राग अलापना शुरू कर चुकी है। राहुल गांधी को चुनाव हारने का डर है, इसलिए झूठे आरोप लगाते हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार EVM हैकिंग, VVPAT और चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर जनता को भ्रमित कर रही है।
“वोट चोरी का सबूत नहीं दिया”
ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी आरोप तो लगाते हैं, लेकिन सबूत नहीं देते। “चुनाव आयोग ने सबूत मांगे, लेकिन उन्होंने नहीं दिए। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा तो अब फर्जी आरोपों का सहारा ले रही है।”
कांग्रेस पर पुराने आरोप भी गिनाए
बीजेपी नेता ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा, “चुनावी भ्रष्टाचार की नींव कांग्रेस ने रखी। बाबा साहेब अंबेडकर को हराने से लेकर 1975 की इमरजेंसी तक, सबको देश जानता है।”
फर्जी वोटर का मुद्दा उठाया
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और विपक्ष पर फर्जी वोटरों का खेल खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “रायबरेली में एक ही घर में 47 वोट, डायमंड हार्बर में 54 वोट, वायनाड और कन्नौज में हजारों डुप्लीकेट वोट मिले। अखिलेश यादव के कन्नौज क्षेत्र में 2.91 लाख फर्जी वोट हैं, जबकि वे 1.7 लाख वोट से जीते।”
ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी चुनाव से पहले प्रोपेगेंडा फैलाते हैं और हारने के बाद विदेश चले जाते हैं। बिहार चुनाव से पहले आत्मचिंतन करें, ब्लंडर पर ब्लंडर न करें।”