रूस ने व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर वॉयस कॉल रोकने का फैसला, कंपनी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

रूस ने बुधवार को व्हाट्सऐप (WhatsApp) और टेलीग्राम (Telegram) पर वॉयस कॉलिंग फीचर को प्रतिबंधित करने का ऐलान किया है। रूसी अधिकारियों का कहना है कि इन सेवाओं का इस्तेमाल धोखाधड़ी, वसूली और नागरिकों को हिंसक गतिविधियों में शामिल करने के लिए किया जा रहा है।
व्हाट्सऐप ने इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कंपनी रूस समेत दुनिया भर में अपने यूज़र्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (End-to-End Encrypted) सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी कोशिश करती रहेगी।
कंपनी ने कहा, “हम सुरक्षित संचार के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर देश के यूज़र्स के डेटा को सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है।”
रूस ने यह प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया है जब यूक्रेन युद्ध के बाद वहां कड़े कानून लागू किए गए हैं। इन कानूनों के तहत जंग की आलोचना करने पर जेल की सजा तक हो सकती है। ऐसे माहौल में व्हाट्सऐप और टेलीग्राम रूस में लोगों के लिए एक अहम संचार माध्यम बने हुए थे।
रूस के कड़े कानून और मैसेजिंग ऐप्स की भूमिका
विशेषज्ञों के अनुसार, रूस में लागू नए नियमों के बाद सरकार इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार निगरानी बढ़ा रही है। इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों के बीच जानकारी साझा होने पर प्रतिबंधों की आशंका बनी रहती है।