देश-विदेश

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला: कोटा में नया एयरपोर्ट, ओडिशा में रिंग रोड; जानें डिटेल्स

नई दिल्ली: मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में बुनियादी ढांचे को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। सरकार ने राजस्थान के कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और ओडिशा में कटक-भुवनेश्वर के बीच रिंग रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि कोटा का नया एयरपोर्ट 1507 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा, जबकि ओडिशा में रिंग रोड का निर्माण 8307 करोड़ रुपये में होगा


कोटा को मिलेगा मॉडर्न एयरपोर्ट

काफी समय से कोटा में नए एयरपोर्ट की मांग उठ रही थी। मौजूदा एयरपोर्ट छोटा और सीमित क्षमता वाला है। नए एयरपोर्ट के लिए राजस्थान सरकार 1000 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी

  • कुल लागत: ₹1507 करोड़
  • रनवे की लंबाई: 3200 मीटर
  • टर्मिनल एरिया: 20,000 वर्गमीटर
  • क्षमता: प्रति वर्ष 20 लाख यात्री
  • निर्माण अवधि: 2 साल

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2014 में भारत में एयरपोर्ट की संख्या 74 थी, जो अब 162 तक पहुंच गई है। देश में हवाई यात्रियों की संख्या भी 16 करोड़ से बढ़कर 41 करोड़ हो गई है।

ओडिशा में 111 किमी लंबा रिंग रोड

कैबिनेट ने ओडिशा के कटक-भुवनेश्वर के बीच 111 किलोमीटर लंबी और 6-लेन रिंग रोड को मंजूरी दी है।

  • कुल लागत: ₹8307 करोड़
  • लंबाई: 111 किमी
  • लेन: 6
  • निर्माण अवधि: ढाई साल

यह रिंग रोड एक्सप्रेसवे की तर्ज पर बनेगा, जिसमें एक्सेस कंट्रोल भी होगा। यह प्रोजेक्ट पीएम मोदी के पूर्वोदय विजन का हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button