राहुल गांधी की यात्रा में हादसा टला, पुलिसकर्मी को टक्कर मारने वाला वाहन रोका गया

बिहार के नवादा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को ले जा रहा वाहन टक्कर मारने ही वाला था। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ड्राइवर को रोका और वाहन को पीछे किया। इसके बाद राहुल गांधी खुद आगे बढ़े और पुलिसकर्मी का हालचाल पूछा।
राहुल गांधी का आरोप: चुनाव आयोग और बीजेपी में साझेदारी
सभा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच साझेदारी है। दोनों मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। लेकिन बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे।”
नवादा के भगत सिंह चौक पर आयोजित सभा में कांग्रेस सांसद ने कहा कि वोट संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर छीनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन वोट चोरी के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा।
“देश किसानों और छोटे व्यापारियों का है”
राहुल गांधी ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के नाम पर हो रही कार्रवाई को वोट चोरी की साजिश बताया। उन्होंने लोगों से कहा, “पहले आपका वोटर कार्ड जाएगा, फिर राशनकार्ड और फिर आपकी जमीन अडानी और अंबानी को दी जाएगी। लेकिन यह देश अडानी-अंबानी का नहीं, किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का है।”