देश-विदेश

तेजस्वी यादव ने राघोपुर से भरा नामांकन, परिवार संग पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज बड़ा राजनीतिक दिन रहा। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपनी पारंपरिक सीट राघोपुर से नामांकन दाखिल कर दिया।

लालू-राबड़ी भी रहे मौजूद
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, तेजस्वी यादव ने हाजीपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। इस दौरान उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं। नामांकन के वक्त तेजस्वी के समर्थकों का कलेक्ट्रेट के बाहर भारी जमावड़ा दिखाई दिया, जहां “तेजस्वी जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।

एनडीए की ओर से विजय सिन्हा ने भी किया नामांकन दाखिल
उधर, एनडीए की तरफ से बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उनके साथ मौजूद रहे।

एनडीए में सबकुछ ठीक: विजय सिन्हा
सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में चल रही खींचतान की खबरों पर विजय सिन्हा ने कहा —

“एनडीए पूरी तरह एकजुट है, सबकुछ बिल्कुल ठीक है और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।”

राजनीतिक मायने
तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट पर दोबारा दावेदारी को आरजेडी के लिए “परंपरा की वापसी” के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, एनडीए की ओर से एकजुटता के संदेश के साथ विजय सिन्हा का नामांकन आगामी चुनावी मुकाबले की दिशा तय करने वाला कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button