महोबा में मतदाता सूची में बड़ी लापरवाही, 2300 ग्रामीणों के नाम गायब

महोबा के कबरई विकासखंड की श्रीनगर ग्राम पंचायत में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के दौरान प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। करीब 2300 ग्रामीणों के नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि ग्राम प्रधान आशीष राजपूत का नाम तक सूची में नहीं है।
ग्राम प्रधान सहित हजारों नाम कटे
मौजूदा प्रधान आशीष राजपूत के साथ उनके परिवार के कई सदस्य और गांव के अन्य मतदाता भी सूची से गायब हैं। इस बड़ी चूक से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परेशान ग्राम प्रधान ने तुरंत जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के कार्यालय पहुंचकर शिकायत की।
प्रशासन का बयान
महोबा एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत मतदाता सूची का संशोधन किया जा रहा है। जिन लोगों के नाम सूची से कट गए हैं, वे 24 से 30 दिसंबर तक फॉर्म भरकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
एसडीएम ने कहा कि नाम कटने की जांच की जा रही है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
ग्रामीण अपनी लोकतांत्रिक हक़ की रक्षा में
अब सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी संख्या में नाम किसकी लापरवाही से गायब हुए। ग्रामीण और ग्राम प्रधान अपने लोकतांत्रिक अधिकार वापस पाने के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

