गाजीपुर: शराब में पानी मिलाकर बेचने पर कंपोजिट दुकान निरस्त, DM के फैसले से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र स्थित भद्रसेन हसनपुर डगरा गांव की एक कंपोजिट शराब की दुकान में मिलावटखोरी का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। करीब एक माह पूर्व आबकारी विभाग की छापेमारी में शराब में पानी मिलाकर बेचने की पुष्टि हुई थी। अब जिलाधिकारी ने सुनवाई के बाद दुकान का लाइसेंस पूरी तरह निरस्त कर दिया है।
शिकायत के बाद हुआ था खुलासा
जानकारी के अनुसार, शिकायत के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने दुकान पर छापा मारा था। जांच में पता चला कि शराब की बोतलों की सील तोड़कर उनमें पानी मिलाया जा रहा था और उन्हें मूल्य पर बेचा जा रहा था। इस खुलासे के बाद दुकान को तत्काल सीज कर दिया गया था और मालिक व सेल्समैन को पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
बोतलों पर थे गलत बारकोड और होलोग्राम
जांच में यह भी पाया गया कि अंग्रेजी शराब की बोतलों पर बियर के होलोग्राम और स्टिकर लगे हुए थे। मादकता की निर्धारित मात्रा भी मानक से कम पाई गई – जहां 42.8 होनी चाहिए थी, वहां सिर्फ 33.6 थी। इसके अलावा 87 बोतलों पर बारकोड भी गलत पाए गए थे।
अब डीएम ने भी सुनाया अंतिम फैसला
इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से दुकान को निलंबित कर दिया था और जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी। अब सुनवाई के बाद डीएम ने दुकान को पूर्ण रूप से निरस्त कर दिया है।
शराब व्यवसायियों में हड़कंप
जिलाधिकारी के इस फैसले से जिले के अन्य शराब व्यवसायियों में खलबली मच गई है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि कई अन्य दुकानों पर भी इसी तरह की मिलावट और नियमों की अनदेखी की जा रही है, जिस पर अब कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है।