देश-विदेश

रेप के आरोप में NSUI ओडिशा अध्यक्ष गिरफ़्तार, पार्टी ने तत्काल किया सस्पेंड

भुवनेश्वर | कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI) के ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को रेप के आरोप में पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद NSUI ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया है।

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि संगठन ऐसे मामलों में “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति अपनाता है। उन्होंने बयान में कहा:

NSUI एक जिम्मेदार संगठन है और महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इस प्रकार के गंभीर अपराधों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

क्या है मामला?

हालांकि इस मामले से जुड़ी पीड़िता की पहचान और घटना की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उदित प्रधान को हिरासत में ले लिया है। जांच जारी है और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।

संगठन ने दिखाई सख्ती

उदित प्रधान की गिरफ्तारी के साथ ही NSUI ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। वरुण चौधरी ने स्पष्ट किया कि पार्टी संगठनात्मक अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लेती।

Related Articles

Back to top button